Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरमहाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित

महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित

जौनपुर। रघुवीर स्वायत्तशासी महाविद्यालय में शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और प्रतिदिन प्रार्थना सभा में वंदे मातरम् गान का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से स्वायत्तशासी दर्जा प्राप्त होने के बाद यह बैठक आयोजित की गई। इसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा नामित सदस्य प्रो.मनोज मिश्रा, संकायाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, तथा प्रबंधन द्वारा नामित सदस्य डॉ.ज्ञान देव द्विवेदी और शेषधर तिवारी उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी और राजीव मणि तिवारी आभासी माध्यम से शामिल हुए। बैठक में सर्वप्रथम अकादमिक परिषद् द्वारा की गई कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त, वित्त समिति की बैठक में लिए गए शुल्क संबंधी निर्णय को भी शासी निकाय ने अपनी स्वीकृति दी। शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ.जय प्रकाश तिवारी की अनुमति से प्रो.मनोज मिश्रा ने महाविद्यालय को पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रस्ताव रखा। वहीं, शासी निकाय के सदस्य डॉ.ज्ञानदेव द्विवेदी ने प्रतिदिन प्रार्थना सभा में वंदे मातरम् गाए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बैठक की अध्यक्षता शासी निकाय के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.जयप्रकाश तिवारी ने की। शासी निकाय के सदस्य सचिव एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष सहित शासी निकाय के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Share Now...