Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
Homeअपना जौनपुरमहादेव मंदिर में शिव जी की दिखी भव्य छटा

महादेव मंदिर में शिव जी की दिखी भव्य छटा

  • समिति ने किया 22वें विशाल भंडारे का आयोजन

शाहगंज। नगर के खुटहन तिराहे पर स्थित महादेव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन के आखिरी सोमवार को भगवान भोलेनाथ के दिव्य और अलौकिक मंदिर पर विशाल भंडारे एवं शिव जागरण का भव्य आयोजन महादेव मंदिर समिति के देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान मंदिर की सुंदर छटा देखते ही बनती थी। बर्फ के बने विशाल शिवलिंग ने जहां लोगों का मन मोह लिया, वहीं शिव जागरण के माध्यम से भजन गायको ने हजारों श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ ने हर हर महादेव के जयकारे लगाकर आसमान को गुंजायमान कर दिया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और बम बम भोले के जयकारे लगाते रहे। समिति के पदाधिकारी सुनील अग्रहरि टप्पू ने इस विषय में बताते हुए कहा कि आज से 21 साल पहले इस शिव मंदिर की स्थापना लोगों के सहयोग से किया गया था ,तब से लेकर आज तक सभी लोगों के सहयोग से निर्बाध  रूप से हर साल विशाल भंडारे एवं शिव जागरण का आयोजन किया जाता है। भंडारे में आसपास के गांव के लोग भी सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किए। इस दौरान मनोज अग्रहरि (मनोज ड्रेसेज), रामलीला समिति अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, शिखर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संदीप अग्रहरि, सतीश अग्रहरि वकील सेल टैक्स, मनीष सिंह, उज्जवल नाग, वेद प्रकाश जायसवाल, ईशान जायसवाल राम, धीरज पाटिल, विष्णु कांत अग्रहरि  आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share Now...