Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
Homeअपना जौनपुरमहाकुम्भ में स्नान करने गए वृद्ध की हुई मौत

महाकुम्भ में स्नान करने गए वृद्ध की हुई मौत

जौनपुर धारा,जौनपुर। पवांरा थानाक्षेत्र के मड़वा दोदक गांव निवासी स्नान करने गए हुए थे और रात्रि करीब दो बजे उनकी तबियत खराब होने से मौत हो गई। परिजनों को मौत सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। गांव के पूर्व ग्राम प्रधान व गांव के अन्य लोग शव को घर लाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौनी अमावस्या पर स्नान करने गए मड़वा दोदक गांव निवासी राजमणि बिन्द(70) पुत्र स्व.रामदेव बिन्द की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11:30बजे अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी। गांव के ही स्नान करने गए लोगों की मदद से उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया जा रहा था कि तभी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। साथ में स्नान के लिए गए मृतक के नाती अनुराग(15) वर्ष सुमित(17) वर्ष व भांजा सग्गू बिंद ने घर पर घटना की सूचना दी। मौत की खबर पाते ही परिजनों में मातम छा गया। गांव की ही पूर्व प्रधान गंगाप्रसाद बिन्द, दयाराम शव को लेकर घर आए। बेटा सुभाष बिन्द रोजी-रोटी के लिए मुम्बई में रहकर कार्य करता है। पिता के मौत की सूचना मिलते ही सुभाष पर गमों का पहाड़ सा टूट गया। तत्काल हवाई जहाज का टिकट लेकर पिता की अंतिम क्रिया में शामिल होने के लिए निकल दिये। दो माह पूर्व सुभाष की मां इंद्रराजी की भी मौत हो गयी थी बेटा सुभाष मां की मौत की दु:ख से बाहर नहीं निकल पाया था कि तभी पिता ने भी साथ छोड़ दिया।

Share Now...