सिकरारा। थाना क्षेत्र ग्राम दुदौली निवासी अंकित मिश्रा ने सिकरारा थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उनके घर का सेन काटकर जबरन कब्जा कर लिया है और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित के अनुसार 15 मई को उनकी पत्नी की ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी, जिसके चलते वे मानसिक रूप से परेशान थे। इसी दौरान 21जुलाई 2025 को विपक्षी पक्ष के शिवदेव मिश्रा पुत्र शत्रुघ्न मिश्रा, श्याम देव मिश्रा पुत्र शत्रुघ्न मिश्रा, प्रदीप मिश्रा पुत्र श्याम देव मिश्रा और उनके घर की दो महिलाओं ने घर में घुसकर कब्जा कर लिया। अंकित मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि महिलाएं उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने और कपड़े फाड़कर झूठे आरोप लगाने की धमकी दे रही हैं।उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ-साथ अवैध असलहे भी हैं, और वे लगातार जान से मारने की धमकी देते हैं। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में घटना की पुष्टि की। थाना प्रभारी सिकरारा उदय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
मकान में जबरन कब्जा व जान से मारने की धमकी पर पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Previous article
Next article