जौनपुर धारा, जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के चैनपुर स्थित शिवजी के मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शनिवार को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मूर्ति को पूरे गाजे बाजे के साथ चैनपुर, नागौली, फरीदाबाद, रतनपुर होते हुए फरीदाबाद स्थित गौरीशंकर धाम तक ले जाया गया और जगह जगह पुष्प वर्षा हुई। इसके बाद शाम को हवन पूजन के बाद मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई। रविवार को इसके उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर काशी प्रसाद, कालिका प्रसाद, राम प्रसाद, प्रेम शंकर, प्रह्लाद चौरसिया समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
- शिवालयों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
जौनपुर धारा, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के शिवालयों में शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी रही। सई गोमती नदी के संगम स्थल पर स्थित रामेश्वरम महादेव मंदिर पर तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर भगवान का जलार्चन पूजन किया। जोगीबीर बाबा मंदिर पर हजारों की भीड़ सुबह से शाम तक पूजन अर्चन करती रही। इसके अलावा पटैला महादेव मंदिर सिरकोनी, शिव मंदिर बीरभानपुर, अहमदपुर शिवाला, धनेजा के नरई बीर बाबा मंदिर, हुसेपुर के शिव मंदिर आदि पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इन स्थानों पर मेला लगा रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की टीम लगी रही।
- विशाल भण्डारे का आयोजन
जौनपुर धारा, जौनपुर। जलालपुर कस्बे के ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर पर शनिवार के दिन महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव बारात के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन व्यापार मंडल अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य पवन गुप्ता एवं ग्राम प्रधान श्रवण गुप्ता चिन्टू तथा क्षेत्र वासियों के सहयोग से किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।