जौनपुर धारा, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मेंहौड़ा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में दो घायल हो गए।
क्षेत्र के मेंहौड़ा गांव के सचनू राम व दीपक कुमार के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था। इसी भूमि विवाद को लेकर बुधवार को सुबह आठ बजे दोनों पक्षों में विवाद हो गया जिसमें देखते ही देखते दोनों पक्षों से लाठी डंडे चले। इस मारपीट में एक पक्ष से सचनू राम व दूसरे पक्ष से दीपक कुमार घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।