भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ में मेज़बान बांग्लादेश ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है. सीरीज़ के दोनों ही मैच काफी रोमांचक रहे. इसमें दूसरा मैच सांसे अटका देने वाला था. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से सभी का दिल जीत लिया था. हालांकि वो मैच जिताने में कामयाब नहीं हो पाए. इस मैच में रोहित शर्म का बल्ले से 28 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी निकली. इस मैच में न चहाते हुए भी रोहित शर्मा का एक शानदार रिकॉर्ड बर्बाद हो गया.
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज था, जो कल के मैच में टूट गया. रोहित शर्मा कल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच से पहले 24 बार भारतीय टीम के लिए नॉटआउट रहे हैं, जिसमें टीम को सभी मैचों में जीत मिली है. लेकिन कल के मैच में रोहित शर्मा का यह शानदार रिकॉर्ड टूट गया. कल ऐसा पहली बार हुआ है, जब रोहित शर्मा नाबाद रहते हुए भारतीय टीम को मैच नहीं जिता पाए. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा को फील्डिंग के दौरान हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी. इसके बाद वो हॉस्पिटल गए थे. लेकिन मैच खत्म होने से कुछ देर पहले ही वो ग्राउंड पर वापस आए थे. रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी के लिए 9वें नंबर पर आए थे. इस नंबर पर आकर उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 3 चौके और पांच लंबे छक्के जड़े. इस दौरान उनका उनका अंगूठा बुरी तरह से चोटिल था. गौरतलब है भारतीय टीम को आखिरी ओवर मे जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी. रोहित शर्मा ने 2 चौके और छक्का जड़कर 14 रन बना लिए थे. आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए थे और मुस्तफिज़ुर रहमान ने यॉर्कर गेंद फेंककर मैच बचा लिया.