जौनपुर। सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के आराध्य भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘द्वीटर’ पर शिकायत प्राप्त होने के बाद की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विक्रम कुमार पुत्र उदयराज, निवासी ग्राम उगापुर, थाना सिकरारा, द्वारा सोशल मीडिया पर ‘विक्रान्त’ नामक आईडी से श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस पर एक यूजर द्वारा आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए सिकरारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्टकर्ता की पहचान सुनिश्चित की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सिकरारा ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक व भड़काऊ टिप्पणी करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कैंप लगाकर समस्याओं का समाधार करेगा विद्युत विभाग
जौनपुर। विद्युत विभाग 17, 18 एवं 19 जुलाई को प्रात: 10बजे से सायं 05 बजे तक मेगा कैम्प का लगायेगा। जिसमें सभी प्रकार की शिकायतों जैसे- बिल रिवीजन, खराब मीटरों की जगह नये मीटर का प्रतिस्थापन, गलत बिलों का संशोधन, विघा परिवर्तन किये जायेगें, बिल से सम्बन्धित व अन्य शिकायतों का पंजीकरण व निस्तारण के कार्य सम्पादित किये जायेंगे।
इसके साथ ही, जो भी उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर आयेगा उसे 1912 हेल्पडेस्क पर अंकित कराया जायेगा एवं उपभोक्ता को उसकी रसीद उपलब्ध करायी जायेगी एवं जो शिकायत मौके पर निस्तारित हो सकती है, उसे तत्काल निस्तारित करा दिया जायेगा एवं जो शिकायतें रह जायेंगी उन्हें एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कर दिया जायेगा। जनपद के विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम के अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड 132 के.वी.विद्युत उपकेन्द्र, मोहल्ला-कदम रसूल, हुसैनाबाद एवं विद्युत वितरण खण्ड-केराकत ग्रामीण, पता-132 के.वी.विद्युत उपकेन्द्र मोहल्ला कदम रसूल हुसैनाबाद, एवं विद्युत वितरण खण्ड-बक्सा मोहल्ला मियांपुर निकट कलेक्ट्री कचहरी कैंप आयोजित किया जायेगा। इसकी निगरानी हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अपहरण के मामले में वांछित आरोपित गिरफ्तार
खुटहन। थाना पुलिस ने युवती के अपहरण के मुकदमे में वांछित आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर दी कि उसकी पुत्री को गत 18मई को शेरपुर पथरा गांव निवासी विशाल बिंद बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुसिया ने बताया विवेचना के दौरान मिले सुराग पर शनिवार को विशाल बिंद के पिता अमृत लाल को एसआइ हरि शंकर यादव व हेड कांस्टेबल प्रेमचंद ने शेरपुर पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि उसका पुत्र युवती को लेकर आया तो उसने दोनों को पंजाब प्रांत के मोहाली जिले के थाना बलांगी के एसएस नगर में छिपाया था। आरोपित का पुलिस ने चालान कर दिया।
गर्भवती महिला ने ससुरालियों पर लगाया मारपीट का आरोप
सिकरारा। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रामपुर नद्दी गांव की निवासी नीलम ने अपने ससुर और देवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके पति के साथ उसके ससुर नन्हेंलाल गौतम और देवर विशाल उर्फ सहादुर ने मिलकर मारपीट की।
नीलम का आरोप है कि जब वह बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी जमीन पर गिराकर लात-घूंसे और थप्पड़ से मारा-पीटा। पीड़िता का कहना है कि वह पांच माह की गर्भवती है और इस हमले में उसके पेट में भी गंभीर चोट आई है। घटना के बाद वह किसी तरह अपने पति को लेकर मड़ियाहूं थाने पहुंची, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने घंटों बैठाकर रखा और स्नढ्ढक्र की कॉपी तक नहीं दी। नीलम का कहना है कि उसके ससुर और देवर का पुलिसकर्मियों से संबंध है क्योंकि वे हरे पेड़ों की अवैध कटाई के धंधे में शामिल हैं, और इसी वजह से पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पीड़िता नीलम ने कहा अगर हमें थाने से न्याय नहीं मिला तो हम पति-पत्नी दोनों उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे।
चोरी करते समय रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, पुलिस ने भेजा जेल
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र में एक चोर को दुकान से चोरी करते समय रंगे हाथों पकड़ा गया। घटना पुरनपुर गांव स्थित अरविंद किराना स्टोर की है।
रात करीब 2:50बजे दुकान मालिक सायवाल गुप्ता शौच के लिए उठे। उन्हें छत पर किसी की आहट सुनाई दी। वे तुरंत छत पर पहुंचे और चोर को पकड़ लिया। उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों को बुलाया। पकड़े गए चोर ने अपनी पहचान सिप्पू राजभर के रूप में बताई। वह गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव का रहने वाला है। उसकी उम्र 22 वर्ष है और उसके पिता का नाम राधे राजभर है। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। पिटाई में चोट लगने के कारण पुलिस उसे पहले डोभी के बीरीबारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। डॉक्टरों से इलाज कराने के बाद उसे चंदवक थाने ले जाया गया। चंदवक एसओ सत्य प्रकाश सिंह ने जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।
सजायाफ्ता अपराधी को तमंचे के साथ पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
जौनपुर। चंदवक क्षेत्र पतरही चौकी पुलिस ने बिहार से तीन साल की सजा काटकर लौटे अपराधी को सुरागकशी पर घुटठा रेलवे अंडर पास के पास दौड़ाकर तमंचा व कारतूस संग पकड़ लिया। वह किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। उसके ऊपर विभिन्न थानों में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
चौकी प्रभारी धर्मेंद्र दत्त हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि सुराग लगा कि बिहार से तीन साल की सजा काटकर 16जून को लौटा सजायाफ्ता अपराधी बीरीबारी निवासी प्रमोद खरवार पुत्र सुदर्शन किसी घटना को अंजाम देने के लिए अटहरपार की तरफ से पतरही जाने वाला है। घुटठा रेलवे अंडर पास के पास पुलिस ने घेराबंदी की। वह पहुंचा तो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर खेतों की तरफ से पकड़ लिया।तलाशी में उसके पास से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके ऊपर चंदवक, जफराबाद, सैदपुर, सुहवल व बक्सर बिहार में कुल 9 मुकदमे विभिन्न आरोपों में दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
नगदी सहित लाखों का आभूषण उठा ले गए चोर
जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बारा में देर रात चोरों ने घर में घुसकर किया लाखों का स$फाया कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बारा निवासी सुमित कुमार सिंह पुत्र कैलाश नारायण सिंह के घर से चोरों ने नगदी सहित गहने जेवरात उठा ले गए।
पीड़ित का कहना है कि शनिवार को देर रात्रि लगभग 11:30 से 01:00 बजे के बीच हमारे घर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की। रात्रि में लगभग 01:24 पर जब मैं उठा तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और सब समान बिखरे पड़े थे तो तत्काल मैंने 112 पर पुलिस को सूचना दी और रात्रि में ही प्रार्थना पत्र भी दिया। सुबह मे क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह और थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर स्थिति के बारे में जानकारी लिया। चोरी में गायब समान 4 नग सोने की अंगुठी, 5 जोड़ी चांदी के पायल, 1मंगलसूत्र, 5नग सोने की बाली, 2सोने का झूमका, 1पेटी आदि चोरी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजानगंज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तहरीर मिली है पुलिस जाँच कर रही है।
गले से चेन छीन भागे बदमाशों पर मुकदमा दर्ज
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के ईजरी बाजार में बीते शुक्रवार को स्टेशनरी की दुकानदार के गले से चेन छीनकर पल्सर सवार बदमाश भाग निकले। दुकानदार की तहरीर पर जलालपुर थाना पुलिस ने रविवार को तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मनहन गांव निवासी रमाशंकर पुत्र श्रीराम की ईजरी बाजार में कापी किताब की दुकान है। शुक्रवार की शाम उसकी दुकान पर पल्सर सवार तीन युवक आए और कापी दिखाने को कहा। रामाशंकर का आरोप है कि उन लोगों ने उसके गले की चेन को छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे मार पीट कर चेन छीन कर निकल गए। दुकानदार रमाशंकर की तहरीर पर जलालपुर थाना पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह का कहना है की तहरीर में लगाए गए आरोपों के आधार पर 3अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।