जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव में बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा महात्मा बुद्ध और डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाएं तोड़े जाने से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अनुसूचित जाति की बस्ती में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण प्रतिमा स्थल पर एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। घटना मंगलवार सुबह उस समय सामने आई जब ग्रामीणों ने प्रतिमा स्थल का रुख किया। देखा गया कि बुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त थीं। किसी की नाक तो किसी की हाथ तोड़ दिया गया था। ग्रामीणों ने इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर थाना, जमालापुर पुलिस चौकी, बरसठी थाना और मड़ियाहूं सीओ गिरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। प्रशासन ने तत्काल प्रतिमाओं की मरम्मत कराने और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है जब मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया है। इससे पहले भी तीन बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन हर बार मामला सिर्फ तहरीर लेकर शांत करा दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत चुनाव के समय ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है। सीओ गिरेन्द्र सिंह ने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
भगवान बुद्ध और आम्बेडकर प्रतिमा तोड़ने से बढ़ा तनाव

Previous article
Next article