
जौनपुर धारा, बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर कस्बे में अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार के 4 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा निवासी राजकुमार अपने 4 वर्षीय पुत्र डीएम को लेकर बदलापुर दवा दिलवाने जा रहे थे। वह सरोखनपुर कस्बे के मार्ग पर पहुंचे थे इसी दौरान एक अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से उनके 4 वर्षीय पुत्र डीएम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। बोलेरो चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। उधर चार वर्षीय डीएम के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।