बॉलीवुड कलाकारों ने समाज के कई नियमों को तोड़ा है, जिस वजह से बदलाव भी आए हैं। इस इंडस्ट्री में कई स्टार्स लिव इन में रहते दिखे। इतना ही नहीं, कई हसीनाओं ने शादी से पहले अपने पार्टनर के बच्चे को जन्म देकर हर किसी को हैरान किया है। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में ही बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 90में इस तरह का फैसला लेकर लोगों के तानें सुने हैं और आज के समय में वह बॉलीवुड की सबसे बिंदास एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नीना गुप्ता की। जो 65 साल की उम्र में अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज से लोगों का ध्यान खींचकर रखती हैं। नीना कई बार बोल्ड आउटफिट पहने पार्टी करते दिखी हैं, लेकिन वह अपने जमाने से बोल्ड रही हैं और इसी वजह से एक जमाने में उन्हें बैड गर्ल का टैग मिला। कम ही लोग जानते हैं कि नीना गुप्ता की पहली शादी आईआईटी के स्टूडेंट से हुई थी। इसके बाद नीना गुप्ता की जिंदगी में विव रिचर्ड्स रिचर्ड्स की एंट्री हुई। नीना और रिचर्ड्स का प्यार पहली नजर वाला नहीं था। दोनों सबसे पहले एक पार्टी में मिले थे, जिसके बाद एक्ट्रेस की मुलाकात विव रिचर्ड्स रिचर्ड्स से एयरपोर्ट पर भी हुई. इसी के बाद दोनों की दोस्ती बढ़ने लगी। विव और नीना गुप्ता की दोस्त चंद समय में ही प्यार में बदल गई थी, लेकिन इस रिश्ते में भी काफी मुश्किलें आईं। नीना शादी से पहले ही विव रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनने वाली थीं और ये बात एक्ट्रेस ने तुरंत ही अपने बॉयप्रâेंड को बताई, लेकिन ये भी सच है कि विव पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि विव नीना से शादी तो नहीं कर सकते थे, लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस को बेबी रखने की सलाह दी और नीना ने भी इस बात को माना, लेकिन एक्ट्रेस के इस फैसले के खिलाफ उनका परिवार खड़ा था। नीना गुप्ता ने दुनिया के खिलाफ जाकर साल 1988 में अपनी बेटी मसाबा को जन्म दिया, जो आज के समय में मशहूर फैशन डिजाइनर बन गई हैं। नीना ने कभी अपनी बेटी मसाबा को उसके पिता विव रिचर्डस से दूर नहीं रखा। नीना गुप्ता भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं। एक्ट्रेस ने 49 साल की उम्र में विवेक मेहरा से शादी रचाई. आज के समय में नीना अपनी लाइफ विवेक के साथ एन्जॉय कर रही हैं। विवेक मेहरा दिल्ली की एक कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट की जॉब करते हैं।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
बॉलीवुड की इस हसीना को मिला ‘बैड गर्ल’ का टैग

Previous article