जौनपुर धारा, मछलीशहर। नगर के सादिकगंज दक्षिणी वार्ड 6 अन्तर्गत मोहल्ला बावली में चुनावी बैठक हुई। बताते चलें कि आरक्षण आने के बाद सादिकगंज दक्षिणी वार्ड 6 वासियों ने आज चुनावी बैठक कर रेशमा पत्नी फरीद कुरेशी को सर्वसम्मति से सभासद पद का चुनाव लड़ाने के लिए अपना उम्मीदवार चुना गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मास्टर मोहम्मद शेखू ने बताया कि परिवर्तन ही नियम है। हम लोग अपने वार्ड वासियों की सेवा हेतु सर्वसम्मति से आज रेशमा पत्नी फरीद को सभासद पद का चुनाव लड़ाने हेतु उनके नाम पर लोगो की सहमति बनी, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मेहंदी हसन ने किया। इस मौके पर नदीम मास्टर, मुनव्वर अली, अशफाक सलमानी, जहीर अंसारी, नासिर अली, अमीन, फैयाज़, शरीफ, अजमत, नसीम पहलवान, शकील कुरैशी, इरशाद अंसारी, फारूक कुरैशी मुहम्मद आकिब, मेराज आदि लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
बैठक में सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनाने पर हुई चर्चा

Previous article