तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 506 रनों का स्कोर खड़ाकर रिकॉर्ड बना दिया। लिस्ट-ए क्रिकेट में यह किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है, 26 साल के एन.जगदीशन ने यहां 277 रनों की पारी खेली। विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार का दिन आतिशबाजी के नाम रहा। तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के मुकाबले में तमिलनाडु ने बल्लेबाजी का ऐसा नज़ारा पेश किया कि सारे रिकॉर्ड्स टूट गए. तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 506 रनों का स्कोर बना डाला जो लिस्ट-ए क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 50 ओवर की अपनी पारी में तमिलनाडु ने सिर्फ 2 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया। इस मैच में तमिलनाडु के नारायण जगदीशन ने रिकॉर्डतोड़ 277 रनों की पारी खेली, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा लिस्ट-ए में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। नारायण जगदीशन ने अपनी पारी में 141 बॉल खेलीं, इनमें 25 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 277 रनों की पारी वर्ल्ड रिकॉर्ड साबित हुई। तमिलनाडु ने अपनी पारी में 2 विकेट खोकर 506 रन बनाए। यह किसी भी टीम द्वारा लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिसने इसी साल नीदरलैण्ड्स के खिलाफ 498/4 का स्कोर बनाया था। नारायण जगदीशन के अलावा साईं सुदर्शन ने भी इस मैच में धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 102 बॉल में 154 रनों की पारी खेली। जगदीशन और सुदर्शन के बीच 416 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप साबित हुई।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
बैटिंग नहीं बवाल, तमिलनाडु ने 50 ओवर में बनाए 506 रन

Previous article