Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरबैटरी चोरी के मामले में रेलवे पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

बैटरी चोरी के मामले में रेलवे पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

जौनपुर। शाहगंज रेलवे स्टेशन के समीप बने यार्ड से चोरों ने तार काट कर आठ बैटरी चोरी कर लिया। मामले की जानकारी होने पर सक्रियता दिखाते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार दिवाकर ने चोरी गई बैटरी के साथ दो चोर व दो कबाड़ दुकानदार को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन के शाहगंज फैजाबाद रेल खंड के पश्चिम तरफ बने रेल यार्ड में से मंगलवार की रात में दो की संख्या में चोरों ने तार काट कर आठ बैटरी चोरी कर लिया। मामले की जानकारी होने पर यार्ड कर्मचारियों ने घटना की सूचना आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी। सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए निरीक्षक ने नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित बारादरी से कबाड़ के दुकान पर जा पहुंचे जिसमें सरपतहा थाना क्षेत्र के सराय मोहद्दीनपुर निवासी 44वर्षीय मान सिंह पुत्र मुन्ना लाल को हिरासत में ले पूछताछ किया तो एक और कबाड़ के दुकान स्वामी नयी आबादी मोहल्ला निवासी 24वर्षीय दीपांशु पुत्र सुरेश यादव को हिरासत में लिया। जिसमें दोनों दुकानदारों ने चोरी की बैटरी खरीदना कबूल किया। दुकानदारों की निशानदेही पर अयोध्या मार्ग स्थित दो खानाबदोश जो बैटरी चोरी किए थे 22वर्षीय राजन पुत्र बालकनाथ और 19वर्षीय करन उर्फ विजय पुत्र जोगेंद्र को रेलवे स्टेशन के समीप बने पानी टंकी से गिरफ्तार कर चोरी गई आठ बैटरी 10टर्मिनल जिसकी कीमत तीस हजार रुपए के करीब बताई गईं। पकड़े गए चारों अभियुक्तों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया। इस दौरान टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार दिवाकर, उपनिरीक्षक जे पी बहुगुणा, रमेश यादव,कांस्टेबल जनार्दन यादव मौजूद रहे।

Share Now...
Previous article
Next article