पाकिस्तान में मौजूदा राजनीतिक हालात बेहद नाजुक है. देश में पीएम शहबाज शरीफ की सरकार और विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान के बीच तनातनी बनी हुई है.
इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा खतरा हैं. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, आपका विदेशी दुश्मन आपको जानता है. पाकिस्तान में लोग आज भी उस दुश्मन को पहचान नहीं पा रहे हैं जो यहां पैदा हुआ और उस देश के दुश्मन से भी बड़ा खतरा है. इमरान खान पाकिस्तान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से ज्यादा खतरनाक हैं और लोगों को यह नजर नहीं आ रहा है. वह हमारे बीच मौजूद हैं.