जौनपुर धारा, चंदवक। श्रम विभाग द्वारा निर्धारित साप्ताहिक बंदी चंदवक बाजार में प्रत्येक बुधवार को रहेगी। इसका पालन व्यापारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाय। उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी नेहा यादव के साथ आए एसडीएम माज अख्तर ने बाजार का भ्रमण करने के बाद व्यापारियों को निर्देशित करते हुए उक्त बातें कही। बताया कि श्रम कानून में साप्ताहिक बंदी का प्राविधान है जिसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। व्यापारियों ने एसडीएम से मांग की कि बंदी महीने में दो दिन ही रखी जाय जिस पर उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले स्तर के अधिकारियों से संपर्क करें यह मेरे अधिकार क्षेत्र के बाहर है। प्रत्येक बुधवार को बंदी रहेगी। जो व्यापारी इसका पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष त्रिलोकी गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
बुधवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी, कड़ाई से हो पालन -एसडीएम

Previous article
Next article