Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरबुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में लगी भक्तों की कतार

बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिरों में लगी भक्तों की कतार

जौनपुर। बुढ़वा मंगल पर मंगलवार को हनुमान मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं से भीड़ उमड़ी रही। जगह-जगह हनुमान जी का भव्य दरबार सजा हुआ है। भक्तों ने विधि-विधान से रोट, लड्डू व माला-फूल चढ़ाकर पूजन किया।

कोतवाली चौराहा स्थित हनुमान मन्दिर पर सुबह भव्य महाआरती की गई। संकट मोचन के दरबार मे शीश झुकाने वाले भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया गया। शहर के बडे हनुमान मंदिर रास मण्डल, कोतवाली चौराहा, रुहट्टा, गोमती नदी के हनुमान घाट, बीआरपी इण्टर कालेज हनुमान मंदिर पर धूमधाम से बुढवा मंगल का पर्व मनाया गया। बड़े हनुमान मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया। शाम को भंडारा और प्रसाद का वितरण किया गया। जगह-जगह कीर्तन व भजन देर रात तक चला। बुढ़वा मंगल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु क्षेत्र के अजोशी स्थित महावीर धाम पर दर्शन पूजन के लिए उमड़े थे। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा अर्चन के साथ मनौती स्वरूप हलवा-पूड़ी चना व रोट का प्रसाद चढ़ाया। भोर से ही दर्शन पूजन के लिए लम्बी कतार लगी रही। दोपहर से धाम में लगे मेले में लोग जम कर खरीदारी की और बिरहा व कजरी मुकाबले का आनंद उठाया। इसी क्रम में गुदरीगंज स्थित मुरकटा महावीर धाम, शेरवा स्थित मारुति नंदन मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लाइन बाजार से रामनगर बड़सरा में बड़े हनुमान जी के मंदिर में सुबह 6:00बजे से लगी लंबी कतार देखने को मिली।

Share Now...