जौनपुर धारा, खुटहन। मोबारकपुर बाजार में संचालित एक निजी चिकित्सालय में फोड़ा फुंसी की दवा लेने आया बालक इंजेक्शन लगाते ही बेहोश हो गया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना के तीसरे दिन सोमवार को मृत बालक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। उधर चिकित्सक क्लीनिक में ताला जड़कर फरार हो गया है। रानीपुर गांव निवासी रोहित विश्वकर्मा का आरोप है कि वह बीते शनिवार को अपने आठ वर्षीय पुत्र शिवांश विश्वकर्मा को मोबारकपुर बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु लाया था। उसके दायें पैर में फोड़ा फुंसी हुआ था। डाक्टर पिंटू यादव ने उसे एक इंजेक्शन लगा दिया। कुछ देर बाद ही बालक को उल्टी हुई और वह बेहोश हो गया। डाक्टर ने आनन फानन में उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। रास्ते में बालक की मौत हो गई। आरोप है कि घटना के बाद उनकी मनोस्थिति ठीक नहीं थी। इसी भावाभेष में शव घर लाकर उसे पिलकिछा घाट पर दफन कर दिया था। मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर क्राइम रामप्रवेश यादव ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्र से निकाल पीएम कराये जाने को लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
बालक की मौत मामले में निजी चिकित्सक पर गैर इरादतन हत्या का केस
