बारिश होते ही एक बार फिर शहर की सड़कें धंस गई है। शहर में अनुपम जलपान के सामने मुख्य मार्ग पर सड़क धंसने के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पुरी तरह से धंस गयी है। इससे पूर्व एक माह पहले पहली मानसून की बारिश में सड़क धंस गयी। सीवरेज कार्य के बाद से शहर की सड़के अन्दर से खोखली हो गई है।

बताया जाता है कि रात में जो बारिश हुई, वह खोखली सड़क के नीचे से चला गया और नीचे से मिट्टी बह जाने के कारण सड़क धंस गयी। स्थानीय लोगों ने राहगीरों का ध्यान इस धंसी सड़क पर दिलाने के लिए वहां पर लकड़ी में बोरा लगा दिया। ताकि राहगीर दुर्घटना का शिकार नहीं हो। सिवरेज, पेयजलापूर्ति योजना से जुड़े एजेंसी व नगर निगम प्रशासन की लापरवाही का खमियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। सिवरेज योजना को लेकर सड़कों की बेतरतीब खुदाई और भरने के दौरान बरती गयी अनियमितता के कारण सड़कों के धंसने का सिलसिला जारी है। खोदे गये गड्ढों को भरने में भी पूरी तरह से अनियमितता बरती गयी थी। वहीं आईएमए भवन पर पुलिस अधीक्षक आवास के कुछ ही दूरी पर धंसी सड़कों से लोगों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है।