जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के गोपालापुर में ग्रामीणों ने ओवरलोडिंग के कारण बार-बार जल रहे ट्रांसफार्मर के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार सुबह प्रधान प्रतिनिधि बुलेट सिंह के नेतृत्व में 30से अधिक ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र कबिरुद्दीनपुर के अंतर्गत आने वाले गोपालापुर गांव में लगे 100केवीए के ट्रांसफार्मर के पास एकत्रित हुए। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर हमेशा जलता रहता है। जब बिजली आती है तो लो वोल्टेज की सप्लाई मिलती है। इससे उन्हें हमेशा परेशानी होती है। प्रधान प्रतिनिधि बुलेट सिंह ने बताया कि इसी ट्रांसफार्मर से गोपालापुर, याकूब चौकियां और मुस्तफाबाद तीन गांवों में बिजली सप्लाई जाती है। उन्होंने मांग की कि इस ट्रांसफार्मर की क्षमता 100केवीए से बढ़ाकर 250केवीए कर दी जाए। इससे 125 से अधिक कनेक्शन धारकों को लो वोल्टेज और बार-बार ट्रांसफार्मर जलने की समस्या से निजात मिलेगी। विद्युत उपकेंद्र कबिरुद्दीनपुर के एसडीओ धीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें प्रदर्शन की जानकारी अभी नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर वे मामले की जांच करवाकर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करने का प्रयास करेंगे।
― Advertisement ―
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
बार-बार जल रहे ट्रांसफार्मर के खिलाफ किया प्रदर्शन
