जौनपुर धारा, जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के बरावा गांव से लखनऊ शादी में सम्मिलित होने गए बाप बेटे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बरावा गांव के लकड़ी टाल के व्यवसाई सपरिवार अपने निजी वाहन से लखनऊ शादी में शरीक होने गए थे। वापसी में रायबरेली के सलवन में ट्रक और अर्टिगा की आमने-सामने की टक्कर में तारीक फरीदी (३३) और अयूब फरीदी (२) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाकी अन्य परिवार के सदस्य दो महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है वहीं ३ बच्चों को भी चोटें आयी हैं पर वे खतरे से बाहर हैं। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि ट्रक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अर्टिगा से जा टकराई जिसमें अर्टिगा सवार २ लोगाें की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य को एंबुलेंस द्वारा लखनऊ भेज दिया गया। घटना की सूचना बरावा में होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
बाप बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
