जौनपुर धारा, जौनपुर। सुइथाकला थाना क्षेत्र के अरसिया मोड़ के पास पिकअप की चपेट में आने से हुई बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है जबकि मृतक के दूसरे साथी का उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि भवानीपुर गांव निवासी बाइक सवार राजवंत राजभर 21 पुत्र जयराम व उसी गांव का दूसरा सवार अश्विनी पुत्र राम रूप घर से शाहगंज की तरफ जा रहा था। उसी समय शाहगंज की तरफ से आ रही कपड़े की फेरी करने वाली पिकअप में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार के ऊपर ही पिकअप पलट गई। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो उठा। घटनास्थल पर जुटे लोग परिजनों को सूचना देते हुए बाइक सवार युवकों को शाहगंज चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने राजवंत को मृत घोषित कर दिया। इधर दूसरे घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस पिकअप को कब्जे में लेते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर पिकअप नम्बर के आधार पर चालक के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश जारी है।
― Advertisement ―
बाइक सवार युवक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज
