Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरबदलापुर में लेखपाल संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, दोषी अधिकारी पर...

बदलापुर में लेखपाल संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

बदलापुर। हापुड़ में लेखपाल की मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश के लेखपाल संघ ने बदलापुर में उपजिलाधिकारी डॉ.योगिता सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। लेखपाल सुभाष मीणा की मृत्यु जिलाधिकारी के कथित दमनात्मक व्यवहार और उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के कारण हुई। लेखपाल संघ का कहना है कि कुछ अधिकारी मीडिया में पब्लिसिटी पाने के लिए सार्वजनिक बैठकों में अधीनस्थ कर्मचारियों का अपमान करते हैं। इससे कर्मचारी तनाव और डिप्रेशन में काम कर रहे हैं। संघ ने चार प्रमुख मांगें रखी हैं। मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और उनके आश्रित को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाए। घटना की जांच रिपोर्ट जल्द जारी कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही, अधिकारियों को अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश दिए जाएं। मुख्य सचिव के आदेश के अनुसार, सभी स्तर के अधिकारियों को हर महीने कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करना चाहिए। इस मौके पर लेखपाल संघ बदलापुर के अध्यक्ष लालचंद पांडेय, संदीप श्रीवास्तव, घनश्याम पटेल, मनीष मौर्य सहित अन्य लेखपालगण मौजूद रहे।

Share Now...