जौनपुर धारा,बदलापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित तियरा गांव में बीती रात्रि भीषण चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने रामशरण यादव के घर को निशाना बनाते हुए नगदी सहित लगभग 25लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए। परिजनों के अनुसार, चोर बाँस के सहारे सीढ़ी के रास्ते खिड़की से घर में दाखिल हुए और घर के सभी सदस्यों को नशीला स्प्रे देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उन्होंने अलमारी और अन्य जगहों को खंगालते हुए भारी मात्रा में नकदी व कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब परिवार के लोग जागे और घर का सारा सामान बिखरा पाया। परिजनों ने तुरंत बदलापुर थाने में घटना की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल की गहन जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम बुलाकर मामले की खुलासा का प्रयास कर रही है। इस वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर मनोज कुमार पांडे ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
बदलापुर में भीषण चोरी, पच्चीस लाख के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ
