जफराबाद। अन्तर्गत क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एक 9वर्ष का बालक जफराबाद बाजार में अकेले रोते/घूमते हुये मिला। पुलिस बल द्वारा बच्चे का नाम पता पूछा गया तो बालक ने अपना नाम मो.सुफियान पुत्र रिजवान निवासी जिठौती कुर्मियान थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी बताया एवं अपने घर के सामने दरियाबाद रेलवे स्टेशन जनपद बाराबंकी पर घूमते हुये ट्रेन पर बैठकर जफराबाद जौनपुर आ गया है। बालक उपरोक्त को थाने पर साथ लाकर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया गया तथा बालक उपरोक्त के निवासी थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी से जरिये दूरभाष सम्पर्क स्थापित कर परिजनो को सूचित किया गया। सूचना पर बालक के परिजन (चाचा)मो.इमरान पुत्र रमजान निवासी जिठौती कुर्मियान थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी व(मां) शमां पत्नी रिजवान निवासिनी जिठौती कुर्मियान थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी थाने पर आये, बालक द्वारा पहचान करने के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त बालक को परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस की प्रशंसा करते हुये थाना जफराबाद पुलिस टीम को कोटि-कोटि धन्यबाद दिया गया।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
बच्चे को सकुशल उसके परिजनों को किया सुपुर्द

Previous article