Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeउत्तर प्रदेशफूल, प्रसाद बेचने वालों का मंदिरों के बाहर होंगा सर्वे

फूल, प्रसाद बेचने वालों का मंदिरों के बाहर होंगा सर्वे

जौनपुर धारा,वाराणसी। पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर लखनऊ मनोज ध्यानी, पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर साकेत कुमार सिंह ने भी धाम की सुरक्षा व्यवस्था परखी है। अपर पुलिस आयुक्त डॉ.एस चनप्पा ने सुरक्षा की जानकारी दी है। सीआरपीएफ महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सबकुछ ठीक है, फिर भी सतर्क रहने की जरूरत है। मंदिर के बाहर एक बार फिर से सर्वे कराया जाए। इसमें यह देखा जाए कि मंदिर के आसपास की सभी गलियों में किसके मकान हैं। फूल, प्रसाद बेचने वालों का डेटा फिर नए सिरे से इकठ्ठा किया जाए और मंदिर के आसपास होने वाली गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जाए। मंदिर के आसपास के घाट पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखें। मंदिर के अंदर, बाहर और उससे जुड़े चौराहों और गलियों में लगे कैमरों की जांच कराई जाए। यदि किसी गली में या व्यापारी की दुकान के बाहर कैमरे नहीं लगें हैं तो उनसे अनुरोध कर कार्य पूर्ण किया जाये। पूरा कॉरिडोर हमेशा सीसीटीवी कैमरे से घिरा रहना चाहिए। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जब काशी आई थी, तो उसने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार सहित अलग-अलग स्थानों के 12 वीडियो अपलोड किए थे, जो अभी भी मौजूद हैं। इसके बाद अब सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आई हैं। इस दौरान वह काशी में कहां ठहरी थी, किससे मिली थी। इन सूचनाओं को भी पुलिस जुटा रही है। संबंधित लोगों से बातचीत कर उनके बयान भी ले रही है। इसमें कुछ लस्सी भंडार, सस्ते होटल, नाविक, ई-रिक्शा और बनारसी साड़ी के व्यापारी और बुनकर शामिल हैं।

Share Now...