Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
Homeमनोरंजनफिर थियेटर्स में धूम मचाएंगे अजय देवगन, 'भोला' का गाना रिलीज होते...

फिर थियेटर्स में धूम मचाएंगे अजय देवगन, ‘भोला’ का गाना रिलीज होते ही मिल गए संकेत

मुंबई. अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘भोला’का नया गाना ‘नजर लग जाएगी, प्यार में विश्वास जगाएगा. अमाला और अजय के किरदारों के प्यार वाले गाने के बारे में बोलते हुए, अजय कहते हैं, यह गाना फिल्म के भावनात्मक पहलू को दिखाता है. मुझे खुशी है कि इरशादजी, जावेद अली और रवि बसरूर ने इसे एक साथ बसूरती से पेश किया है. अमाला पॉल और अजय अभिनीत यह गाना दर्शकों की रुचि को आकर्षित करेगा, क्योंकि इसमें अमला पॉल बेहद आकर्षक लग रही हैं. जो अजय के साथ हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रही हैं. बड़ी-बड़ी आंखों वाली और मोहक मुस्कान वाली अभिनेत्री अजय के प्रेमी की भूमिका निभा रही है. गाने को जावेद अली ने गाया है, इरशाद कामिल ने लिखा है और रवि बसरूर ने संगीत दिया है. पवित्र शहर वाराणसी में खूबसूरती से फिल्माया गया, इस गीत में मार्मिक गुण है. अभिनेता को उम्मीद है कि दर्शक और उनके प्रशंसक इसे पसंद करेंगे और सुपर-हिट बनाएंगे. भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली है. भोला फिल्म का टीजर भी हाल ही में रिलीज किया गया था.  इस टीजर में अजय देवगन का विकराल रूप नजर आ रहा है.  टीजर में अजय देवगन का लुक काफी लुभावना है. इस लुक में अजय देवगन डरावने लग रहे हैं. हाथ में त्रिशूल लिए हुए अजय देवगन फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. अजय ने फिल्म भोला के टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. अजय देवगन के फैन्स ने भी इस टीजर को काफी पसंद किया था.  साथ ही कमेंट्स में इसकी जमकर तारीफ की थी.

Share Now...