Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeमनोरंजनफिनाले से पहल बिग बॉस को कहेंगे अलविदा 3 फुट के अब्दू...

फिनाले से पहल बिग बॉस को कहेंगे अलविदा 3 फुट के अब्दू रोजिक?

फैनक्लब का दावा है अब्दू रोजिक 12 जनवरी को बिग बॉस हाउस छोड़ देंगे। ऐसा वो अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से कर रहे हैं। क्योंकि शो एक्सटेंड हुआ है। अब फरवरी में बिग बॉस 16 का फिनाले होगा। ऐसे में अब्दू ने पहले से कुछ वर्क कमिटमेंट किए हुए थे। जिन्हें उनके लिए पूरा करना जरूरी है।

बिग बॉस फैंस के लिए बुरी खबर है। सुनने में आया है सबके चहेते अब्दू रोजिक शो को अलविदा कहने वाले हैं। अब्दू के फैंस जरूर ये खबर सुनकर शॉक्ड हो गए होंगे। हालांकि इस न्यूज में कितनी सच्चाई है इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं। बिग बॉस फैनक्लब पर अब्दू के रियलिटी शो को गुडबाय कहने की खबर आग की तरह फैल रही है। फैनक्लब का दावा है अब्दू रोजिक 12 जनवरी को बिग बॉस हाउस छोड़ देंगे। ऐसा वो अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से कर रहे हैं। क्योंकि शो एक्सटेंड हुआ है। अब फरवरी में बिग बॉस 16 का फिनाले होगा। ऐसे में अब्दू ने पहले से कुछ वर्क कमिटमेंट किए हुए थे। जिन्हें उनके लिए पूरा करना जरूरी है। अब्दू रोजिक की ये बिग बॉस में आखिरी विदाई होगी। अब्दू को बिग बॉस से लेने कोई स्पेशल आएगा। इसके बाद उनकी बिग बॉस की खूबसूरत जर्नी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। यकीनन अब्दू रोजिक के फैंस उनसे जुड़ी ये खबर जानकर शॉक्ड हुए होंगे। लेकिन अब्दू की सक्सेस और स्टारडम देख उनके चाहने वाले खुश हैं। 19 साल की उम्र में अब्दू रोजिक इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं। तजाकिस्तान का ये सिंगर वर्ल्ड फेमस हो गया है। भारत में तो अब्दू की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। अब्दू रोजिक जबसे बिग बॉस 16 का हिस्सा बने हैं उनके चाहने वालों की तादाद बढ़ गई है। अब्दू रोजिक की क्यूटनेस पर लड़कियां मर मिटती हैं। 19 की उम्र में जितनी समझदारी की बातें अब्दू रोजिक करते हैं वो लोगों को इंप्रेस करता है। अब्दू रोजिक की मासूमियत, सिंगिंग और मिलियन डॉलर स्माइल की दुनिया दीवानी हो रखी है। अगर सचमुच अब्दू ने बिग बॉस को अलविदा कहा तो लोग उन्हें बेहद मिस करने वाले हैं। अब्दू का चार्म ही कुछ ऐसा है कि लोग उन्हें मिस किए बिना रह भी नहीं पाएंगे। बिग बॉस में अब्दू दो बार कैप्टन बने। अपनी कैप्टेंसी में अब्दू ने साबित किया कि वे घर को मैनेज करना जानते हैं। अब्दू की शो में साजिद खान, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे,निम्रत कौर आहलूवालिया, सुंबुल तौकीर खान संग अच्छी दोस्ती हुई। निम्रत को अब्दू पंसद करने लगे थे। लेकिन जब उन्हें मालूम पड़ा कि वे पहले से रिलेशनशिप में हैं तो अब्दू ने समझदारी दिखाते हुए दूरी बनाना बेहतर समझा। बिग बॉस के कई सीजन आएंगे और जाएंगे, पर अब्दू जैसा न पहले कोई था और न ही आगे होगा।

Share Now...