जौनपुर धारा, जौनपुर। सेंटजॉन्स स्कूल सिद्दीकपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर का कम्बल-वितरण और जनसेवा का कार्य निरन्तर चल रहा है। कम्बल वितरण के लिए फादर ने पिंडरा के रामपुर गाँव को चुना। कम्बल वितरण के बाद फादर ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा का कार्य निरन्तर चलता रहेगा। भीषण शीतलहर में जरूरतमंदों के पास कम्बल और कपड़ों की कमी है। अपनी क्षमता के अनुसार इनकी सेवा करने से असीम सुख मिलता है। सेवा के इस पुनीत अवसर पर फादर के साथ प्रेमशंकर यादव, सिस्टर अभया एवं सौरभ सिन्हा उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
ट्रांसफार्मर जलने के कारण दबंगो ने किया एसएसओ पर किया जानलेवा हमला
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के 33/11केवी शाहबड़ेपुर पावर हाउस पर मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे एसएसओ इरफान खान कादीपुर गांव के कुछ लोगों...
फादर पी विक्टर ने जरूरतमंदों में वितरित किया कम्बल
