जौनपुर धारा, जौनपुर। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एमडीए 2022-23 का आयोजन 10फरवरी से 27फरवरी तक होना प्रस्तावित है। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त विद्यालयों में 8 एवं 9 फरवरी को फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी। विद्यालय में दवा खिलाने के लिए पूर्व में नामित संचारी रोग नोडल अध्यापक प्रभारी होंगे। विद्यार्थियों को दवा खिलाने के बाद टैलीशीट पर अंकित किया जायेगा।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...