बाराबंकी(पीएमए)। कुर्सी थाना इलाके में गुरुवार की आधी रात को लखनऊ के एक प्रॉपर्टी डीलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव किसान पथ की सर्विस लेन पर एक कार में मिला है। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और तमाम पुलिस के अधिकारी पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। एसपी ने बताया कि कुर्सी थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर हबीबपुर गांव के पास एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान लखनऊ के अलीगंज निवासी कपिल देव पाण्डेय के पुत्र अतुल पांडेय के रूप में हुई है। वह प्रापर्टी का काम करता था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल की जांच की। शव कार के अंदर पाया गया है। गला रेतकर उसकी हत्या की है। पुलिस ने हत्या की जांच के लिए सर्विलांस सहित कई टीमों को लगाया है। शक के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है।
― Advertisement ―
रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार
सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
प्रॉपर्टी डीलर की गला रेतकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी

Previous article