Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरप्रस्तावित कार्ययोजनाओं की स्वीकृति के संबंध में हुई बैठक

प्रस्तावित कार्ययोजनाओं की स्वीकृति के संबंध में हुई बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 15वें वित्त आयोग एवं अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तावित कार्ययोजनाओं की स्वीकृति के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्थानीय निकाय द्वारा प्रस्तुत विभिन्न विकासात्मक प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने सभी प्रस्तावों की उपयोगिता, जनहित, गुणवत्ता तथा समयबद्ध क्रियान्वयन के बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि स्वीकृत होने वाली कार्ययोजनाएं जनसामान्य को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने वाली हो। जिलाधिकारी ने कहा कि 15वें वित्त आयोग एवं अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए तथा कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्य, अध्यक्ष नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर कपिलमुनि वैश्य, अध्यक्ष नगर पंचायत ख़ेतासराय वसीम अहमद, अध्यक्ष नगर पंचायत मडियाहूं रुखसाना कमाल, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share Now...