- डिप्टी सीएमओ ने कहा, कड़ी मशक्कत के बाद स्टाफ नर्स ने माँ की बचाई जान
जौनपुर धारा, बदलापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एक प्रसव के दौरान माँ के गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई, वहीं कड़ी मशक्कत के बाद अस्पताल की स्टाफ नर्स ने माँ के गर्भ से शिशु को किसी तरह बाहर निकाला अन्यथा माँ के जान को भी खतरा बना हुआ था। वहीं कुछ लोगों का यह भी आरोप था कि प्रसव के दौरान अस्पताल कर्मियों की लापरवाही से शिशु की जान चली गई जिसकी भनक लगते ही डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एचसी वर्मा ने मंगलवार को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचंकर उक्त आरोप के मामले में जांच पड़ताल करने के बाद बताया कि मां के गर्भ में पहले ही शिशु की मौत हो चुकी थी अस्पताल की स्टाफ नर्स ने उक्त शिशु को मां के गर्भ से किसी तरह बाहर निकाला अन्यथा माँ के जान को भी खतरा बना हुआ था।