जौनपुर धारा,जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के लच्छीपट्टी गांव निवासी एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ सिंगरामऊ थाने में तहरीर दी, पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। उक्त गांव निवासी सभापति निषाद की पुत्र बधू ज्योति निषाद को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा के दौरान परिजन रतासी बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक रप ले गए जहां पर डॉक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा तो परिजनों ने कहा कि कर दीजिए। शुक्रवार की रात ऑपरेशन किया गया, अधिक रक्तस्राव होने के कारण डॉ.ने जौनपुर रेफर कर दिया। जौनपुर ले जाते समय रास्ते में ही प्रसूता की मौत हो गई। परिजन मौत की पूरी जिम्मेदारी चिकित्सक को देते हुए बताया कि समय रहते अगर डॉक्टर रेफर कर दिए होते तो ऐसी घटना न होती। लेकिन मोटी रकम के चक्कर में प्रसूता को रोके रखा था। थाना इंचार्ज उप निरीक्षक धुरंधर प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, डॉक्टर अपना क्लीनिक बंद कर भाग गया है।
― Advertisement ―
प्रसव के दौरान महिला की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप
