- चौकियों पर अश्लील गीत व नृत्य पर रहेगा प्रतिबंध
मुंगराबादशाहपुर। सिटी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भरत मिलाप एवं रोशनी मेला महासमिति के तत्वाधान में दलों व चौकियों के पदाधिकारीयों की एक बैठक संरक्षक पशुपतिनाथ मुन्ना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सीओ प्रतिमा वर्मा ने कहा कि मेले में पुलिस प्रशासन का पुख्ता इंतजाम होगा और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे की मदद से मेले की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है और शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। सीओ प्रतिमा वर्मा ने सभी चौकियों और दलों पर अग्निशमन यंत्र, पानी और बालू की व्यवस्था करने का निर्देश दिया और वालंटियर की तैनाती करने को कहा। थानाध्यक्ष के.के.सिंह ने कहा कि मेले के दौरान हर दल और चौकी पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में सीओ प्रतिमा वर्मा, थानाध्यक्ष के.के.सिंह, मेला महासमिति के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता(पिंटू), ब्लॉक प्रमुख सतेन्द्र सिंह फंटू और चौकी इंचार्ज गंगा प्रसाद मिश्रा समेत सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में भरत मिलाप 8 व 9अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में भगवान की अश्लील नृत्य व गीत न होने, चौकिया को निकलने से पहले भगवान श्री राम दरबार की अद्भुत झांकी निकालने, चौकिया को निर्धारित समय से दो घंटा पूर्व निकालने, व दलों के गेटों की चौड़ाई व उंचाई तथा डीजे की साइज व निर्धारित मानक पर विस्तार से चर्चा हुई। अध्यक्ष आलोक गुप्ता(पिंटू) ने कहा कि चौकियों पर भगवान के अश्लील नित्य व गीत पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेंगे और नई बाजार महाकाल दल से निकलने वाली चौकियों को समय का ध्यान रखने की हिदायत दी गई, अन्यथा उन्हें 2 वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रंजीत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर एसडीओ आलोक उपाध्याय, सर्ववैश्य समाज अध्यक्ष राजकुमार नेता, सलाहकार इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, जगदंबा जायसवाल, राजीव गुप्ता, विशंभर दुबे, रामनारायण साहू, लव कुश दल अध्यक्ष मनोज ऊमरवैश्य, राजकुमार जायसवाल, शंकर दल अध्यक्ष विजय गुप्ता, महाकाल दल चंद्रशेखर तिवारी, शिव शक्ति दल जयप्रकाश, सौरभ जायसवाल, राजू दुबे, रोहन गुप्ता, विपिन गुप्ता, प्रियेश जायसवाल, सचिन केसरवानी, गोविंद जायसवाल, पवन गुप्ता, विशाल साहू, अनुज श्रीवास्तव, विनोद चौरसिया, शंकर लाल केशरवानी, गोपाल केसरी, अनिल कुमार, मनोज चौरसिया, जयप्रकाश मिश्रा, दीपक शर्मा, रवि दुबे, संदीप कसेरा, राजेश, पिंटू सिंह, अभिषेक शुक्ला, उदय प्रताप सिंह, विनय सिंह, राजन सिंह, नागेंद्र प्रसाद सहित आदि दलों के पदाधिकारी मौजूद रहें।