- कुंवरदास सेवाश्रम परिसर में साईं प्रतिमा स्थापित हुई
जौनपुर धारा, जौनपुर। गुरुवार को नगर के कुँवरदास सेवाश्रम प्रांगण में मंदिर का निर्माण कर साईं बाबा की मूर्ति स्थापित की गई। पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद लोगों में प्रसाद वितरण कर भेज कराया गया। इस अवसर पर संस्थान की प्रबंध निदेशिका डॉक्टर शकुंतला यादव ने कहा कि प्रभु की अराधना ही जीवन का सार है उन्हीं के चरणों में सुख व शांति है। इस अवसर पर संस्थान के फाउंडर डा. रामअवध यादव, अखिलेश सिंह, पंकज श्रीवास्तव, विक्टर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।