प्रभास की न केवल साउथ में बल्कि पूरे देश में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद वह सबके चहीते बन गए हैं। इस बीच फैंस उनकी पर्सनल लाइफ में भी बहुत दिलचस्पी लेते हैं। काफी समय से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि एक्टर अपनी ‘आदिपुरुष’ की को-स्टार कृति सेनन को डेट कर रहे हैं। ऐसी भी खबरें आई थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है। अब इन अफवाहों पर प्रभास ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। साहो फेम एक्टर हाल ही में एक तेलेगु शो में नजर आए थे जहां उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ पर बात की। उन्होंने भेड़िया फेम एक्ट्रेस के साथ अपने प्यार के चर्चों पर भी जवाब दिया है। इस बीच, एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि वह शादी कब करेंगे। प्रभास की गर्लप्रâेंड के बारे में जानने के लिए जब होस्ट नंदमुरी बालकृष्ण ने उनके दोस्त और एक्टर राम चरण को फोन किया तो उन्होंने कहा कि राधे श्याम फेम एक्टर जल्द एक ‘गुड न्यूज’ देने वाले हैं। जब उनके इस बयान पर हंगामा मचा तो RRR स्टार बाद में कहते हैं कि ‘वह मजाक कर रहे थे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
प्रभास ने कृति सेनन संग रिलेशनशिप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Previous article