Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार

बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...
Homeअपना जौनपुरप्रधान समेत आधा दर्जन पर एफआईआर दर्ज

प्रधान समेत आधा दर्जन पर एफआईआर दर्ज

  • आभूषण व्यवसाई से मारपीट का मामला
  • रविवार की रात मल्हनी बाजार में हुई थी घटना

जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में रविवार की रात 10 बजे आभूषण की दुकान में घुसकर बदमाशों ने मारपीट, तोड़फोड़ व लूटपाट किया था जिस पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियो के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस की कार्यशैली को लेवâर बाजारवासियों में व दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बताया जाता है कि मल्हनी बाजार में दुर्गेश अग्रहरि की आभूषण की दुकान है। रविवार की रात करीब 10 बजे एक दर्जन बदमाश धारदार हथियार, राड, हाकी, लाठी डंडे लेकर दुकान में घुस गए और वहां मौजूद परिवार को गाली देते हुए पिटाई करना शुरू कर दिया। इस दौरान दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। दुकान में रखे सामानों को सड़क पर फेंक दिया। आभूषण की दुकान से जाते समय बदमाशों ने सामान व गहने भी लूट ले गए। करीब आधे घंटे तक बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और पास के चौराहे पर बैठी पुलिस अनजान बनी रही। पीड़ित दुर्गेश की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है जिसमें राजाराम जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, घनश्याम, रजत जायसवाल, श्रीराम, बब्बल शाह का नाम शामिल है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित दुर्गेश का कहना है कि आरोपी काफी मनबढ़ किस्म के बदमाश हैं और पहले भी कई बार घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आशंका जताई है कि भविष्य में भी मेरे परिवार पर यह दोबारा जानलेवा हमला कर सकते हैं।

Share Now...