- नहीं तो सड़क से लेकर संसद तक होगा बड़ा आन्दोलन
केराकत। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत पार्टी के 10नेताओं पर वाराणसी में जनहित के मुद्दे को लेकर मंगलवार को केराकत के सिहौली चौराहा पर स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर केराकत विधानसभा-372 से कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश गौतम नें एक प्रेस वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे तत्काल वापस लिये जाएं। वर्ना कांग्रेस बड़े स्तन पर आन्दोलन करेगी। राजेश गौतम ने कहा कि सनातन धर्म में काशी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण अस्थान है। यह ऐसा पवित्र अस्थान है जो प्रदेश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देशवासियों के आस्था विश्वास का प्रतीक है। काशी जैसे धार्मिक मान्यता वाले शहर में आम जनता मूल भूल सुविधाओं के लिए तरस रही है। समान्य दिनों को छोड़िये सावन के इस पवित्र मास में भी श्रद्धालुओं की सुविधा का कोई इन्तेजाम नहीं किया गया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीटती है और सिर्फ लुभावने नारे तक सिमित है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की तकलीफों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करानें पर दमनात्मक कार्यवाही करते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है। बीते 10जुलाई को हमारे प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित 10कांग्रेसजनों के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा फर्जी है। मैं प्रदेश सरकार के इस अन्यायपूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्यवाही का प्रतिकार कर मुकदमा वापस लेने की मांग करता हूं।