Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeव्यापारपेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट, SMS से चेक करें तेल का लेटेस्ट रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट, SMS से चेक करें तेल का लेटेस्ट रेट

राष्ट्रीयतेल कंपनियों द्वारा हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. आज यानी 19 अप्रैल को अपडेट की गई पेट्रोल और डीजल की कीमतों के मुताबिक तेल के भाव में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. सरकारी ऑयल कंपनियों की ओर से बुधवार को जारी अपडेट के अनुसार, पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है.

ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट आज 85.04 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की बात करें तो इसकी कीमत 81.11 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. हालांकि, इसके बाद भी राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें स्थिर हैं. आइये SMS के जरिए जानते हैं, देश के अलग-अलग इलाकों में तेल की कीमतें क्या चल रही हैं. राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (बुधवार) को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

दिल्ली-NCR में तेल की कीमत

शहर का नामपेट्रोल रु.लीटरडीजल रु.लीटर
दिल्ली96.72 रुपये89.62 रुपये
नोएडा96.79 रुपये89.96 रुपये
गाजियाबाद96.58 रुपये89.75 रुपये
गुरुग्राम97.18 रुपये90.05 रुपये

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. हालांकि, तेल कंपनियों ने लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई फेरबदल नहीं किया है.

Share Now...