Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरपूर्व सत्र के अनुसार पूरी होगी स्नातक शिक्षा

पूर्व सत्र के अनुसार पूरी होगी स्नातक शिक्षा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में कार्य परिषद की आकस्मिक बैठक कुलपति प्रो.वंदना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सदस्य शामिल हुए। बैठक में राजकीय महाविद्यालय, गहमर के पठन-पाठन से सम्बंधित विषय पर छात्रहित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। कार्य परिषद ने तय किया कि सत्र 2024-25में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनकी शेष दो वर्षों की स्नातक शिक्षा उसी महाविद्यालय से पूर्व सत्र के अनुसार पूरी करने की अनुमति दी जाएगी। कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सत्र 2025-26 से यह महाविद्यालय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राजकीय महाविद्यालय के रूप में संचालित होगा। इसके पूर्व यह विश्वविद्यालय का संघटक महाविद्यालय था। डॉ.सिंह ने बताया कि जिन विषयों में स्नातक पाठ्यक्रम शासन द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया है, उनके विद्यार्थियों के लिए पूर्व में अन्य महाविद्यालयों में प्रवेश लेने का निर्णय लिया गया था। बैठक में कार्य परिषद के सदस्य प्रो.राजेश शर्मा, प्रो.माया शंकर, प्रो.रमेश कुमार, प्रो.बेचन शर्मा, प्रो.रामनारायण, डॉ.प्रमोद कुमार, डॉ.सुशील कुमार, प्रो.अजय शुक्ला, प्रो.सुरेश कुमार पाठक, प्रो.पीयूष वर्मा, वित्त अधिकारी आत्म प्रकाश धर द्विवेदी, उपकुलसचिव अमृतलाल, बबिता सिंह तथा अजीत सिंह उपस्थित रहे।

Share Now...