Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरपूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी को दी गयी श्रद्धांजली

पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी को दी गयी श्रद्धांजली

  • निधन पर भाजपाजनों में शोक की लहर

जौनपुर धारा, शाहगंज। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा स्पीकर एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन पर एक शोकसभा आयोजित किया गया। बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा अनीता हास्पिटल में आयोजित किया गया। श्रद्धांजली सभा में पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी गई और उनके जीवन संघर्षो पर चर्चा की गयीं। आह्वान किया गया कि उनके बताये आदर्शो पर चलकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है तथा स्मृति को चिर स्थायी बनाये रखने की बात कही। इस दौरान ईशान राम जायसवाल, धीरज पाटिल, वेद प्रकाश जायसवाल, अनील, संदीप, अभिषेक, संजय, रमेश आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि बाबूजी के निधन से समाज की गहरी क्षति हुई है। वे एक मिलनसार व मृदुभाषी थे। उन्होंने कहा कि जब वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे तो भाजपा कार्यकर्ताओं का बहुत सम्मान करते थे और उनका जुड़ाव जौनपुर से बहुत रहा वे मेरे पिता सन्तोषी बाबू की पुण्यतिथि श्रंद्धाजलि सभा में भी दीवानी अधिवक्ता संघ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आये थे। श्री त्रिपाठी के निधन की खबर मिलते ही भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने शोक प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है।

Share Now...