जौनपुर। तेजीबाजार पुलिस ने धोखाधड़ी कर भागी हुई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
यह घटना थाना क्षेत्र के मखदूमपुर तिराहे पर हुई थी, जहाँ कुछ लोग धोखाधड़ी से एक मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए थे। मोटरसाइकिल मालिक की लिखित शिकायत पर तेजीबाजार थाने में मु.अ.सं.179/25, धारा 318(4)/316(2)बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम हैदरपुर पुलिस बूथ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बक्सा की ओर से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आती दिखी। पुलिसकर्मियों ने टॉर्च दिखाकर उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक तेजी से भागने लगा। आगे बैरियर लगे होने के कारण वह भाग नहीं सका और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जांच में पता चला कि यह वही मोटरसाइकिल है जो धोखाधड़ी के मामले में दर्ज थी। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान प्रिंस बिंद पुत्र फूलचंद बिंद, निवासी उदरुकला, थाना तेजीबाजार, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। उसे हिरासत में लेकर बरामद मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है। इस गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल, उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक राकेश प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल लव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विकास गुप्ता, कांस्टेबल रत्नेश कुमार, कांस्टेबल अभय यादव और कांस्टेबल अरुण विश्वकर्मा शामिल थे।