- रेलवे भूमि पर हो रहा था निर्माण, निरीक्षक प्रियंवदा की कार्रवाई
शाहगंज। नगर के व्यस्ततम जेसीज चौक स्थित पुरानी पुलिस चौकी का विस्तार रेलवे की भूमि पर किए जाने की कोशिश पर मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने जबरदस्त सख्ती दिखाई। आरपीएफ टीम के साथ पहुंचे अधिकारियों ने बिना अनुमति डाले गए पिलरों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया और स्थानीय पुलिस को चेतावनी दी कि यदि दोबारा निर्माण कराया गया तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रियंवदा को सूचना मिली थी कि जेसीज चौक स्थित पुलिस चौकी को रेलवे की जमीन पर पिलर डालकर आगे बढ़ाया जा रहा है। इस पर वे आरपीएफ बल के साथ मौके पर पहुंचीं और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि पुलिस चौकी पहले से बनी है, लेकिन उसके विस्तार के लिए रेलवे की भूमि पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था। बगैर किसी अनुमति के पिलर खड़े किए जा चुके थे और निर्माण कार्य जारी था, जिसे रेलवे की आपत्ति के बावजूद नहीं रोका गया था। इस पर रेलवे टीम ने मौके पर ही निर्माण कार्य रुकवाया और जेसीबी बुलाकर अवैध पिलर ध्वस्त करवा दिए। कार्रवाई के समय स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। रेलवे निरीक्षक ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि भविष्य में बिना अनुमति रेलवे भूमि पर कोई भी निर्माण किया गया तो संबंधितों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।