जौनपुर धारा, सरायख्वाजा। स्थानीय थाने के पूविवि चौकी प्रभारी पर पिता पुत्र को लाठियों से पीट पीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर डाक्टरी परीक्षण कराने की मांग की है। ज्ञातव्य है कि बुधवार को भकुरा गांव निवासी दलित गरीब हरिश्चंद्र राम की भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद भाई ने पुलिस चौकी पर शिकायत की बस क्या था कि चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव पुलिस बल के साथ हरिश्चंद्र राम के घर धमक गये और पिता हरिश्चंद्र राम तथा उसके बेटे रोहित को चौकी पर लेकर आये और लाकअप में डाल दिया। उसके बाद उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठियों से इतना पीटा की हरिश्चंद्र राम का हाथ टूट गया और बेटे रोहित को लाठियों से पैर और पीठ पर दर्जनों लाठियां बरसाई जिससे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इतने पर चौकी प्रभारी का पेट नहीं भरा तो बाद में १५१ में चालान कर दिया। भुक्तभेगी पिता पुत्र ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर डाक्टरी परीक्षण कराने की मांग की है तथा दोषी चौकी प्रभारी पर आरोप लगाया है कि पैसा लेकर चौकी प्रभारी ने दोनों की पिटाई किया। जबकि दोनों भाइयों में मामूली कहासुनी हुई थी।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
पुलिस की पिटाई से पिता पुत्र घायल
Previous article
Next article