Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरपुलिस की निगरानी में हुआ कोटे की दुकान का चयन

पुलिस की निगरानी में हुआ कोटे की दुकान का चयन

जौनपुर धारा, खेतासराय। शाहगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत डोमनपुर में गुरुवार को खुली बैठक ग्राम प्रधान चंद्रावती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्राम पंचायत में रिक्त कोटे की दुकान का चयन किया गया। पुलिस की कड़ी निगरानी में ईडब्ल्यूएस के कोटे से आनन्द कुमार का कोटेदार के रूप में चयन किया गया। ग्राम पंचायत डोमनपुर की राशन दुकान अनियमितता के आरोप में निलंबित कर बगल के गांव मजडीहा में अटैच कर दी गई थी। शासन की गाइडलाइन के अनुसार रिक्त कोटे की दुकान के चयन के लिए सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के चयन पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। इसी क्रम में पर्यवेक्षक एडीओ कॉपरेटिव दुर्ग विजय, पंचायत सचिव शिवमूर्ति यादव की टीम पुलिस बल के साथ गुरुवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची जहां खुली बैठक हुई। ईडब्ल्यूएस वर्ग से गांव के अजय पुत्र रामजीत और आनन्द पुत्र प्रमोद कुमार ने आवेदन प्रस्तुत किए। वोटिंग के बाद अजय को 249 और आनन्द को 288 मत मिले। आनन्द को 39 मत अधिक मिलने पर टीम ने इन्हें कोटेदार के रूप में चयनित किया।

Share Now...