- सम्बध्ता विस्तरण के लिए कॉलेजों को मिली राहत
- मानक पूरा करने पर सम्बधता विस्तरण का आश्वासन
जौनपुर। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महाविद्यालयों के संबद्धता विस्तरण के लिए कुलपति एवं कुलसचिव को प्रबंधकों ने ज्ञापन दिया। संबद्धता विस्तरण करने की मांग की। उन्हें कुलपति व कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि मानक पूरा करने वाले कॉलेजों को संबद्धता विस्तारण का अवसर दिया जाएगा। बता दें कि स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ बैनर तले प्रबंधकों का समूह विश्वविद्यालय पहुंचा और महाविद्यालयो के संबद्धता विस्तरण के लिए कुलपति प्रो.वंदना सिंह को ज्ञापन दिया और मांग किया कि 50 से अधिक कॉलेज का संबद्धता विस्तारण नहीं हुआ है। ऐसे कालेजो विस्तरण का मौका दिया जाए। प्रबंधको ने आश्वासन दिया कि जिन महाविद्यालय में प्रवक्ताओं का अनुमोदन नहीं है या अन्य कोई कमिया है वह जल्दी से जल्दी ठीक कर लेंगे। कुलपति ने भी उन्हें यह निर्देश दिया कि कॉलेज में जो भी कमियां हैं उसे तत्काल पूरा किया जाए। उन्हें मौका सम्ब्धता विस्तरण के लिए मौका दिया जा रहा है। आश्वासन पर प्रबंधकों ने राहत की सांस ली। इस दौरान प्रबंधकों के सहयोग पीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह, महामंत्री शैलेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष चन्द्रेश सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, मानसिंह, रामानंद यादव, मुन्नेलाल यादव, भूपेंद्र यादव मौजूद रहे। प्रबंधकों को आश्वासन दिया है कि 30 अक्टूबर तक शिक्षक चयन प्रक्रिया पूरी कर ले, उसके बाद कॉलेज छात्र हित में उन्हें सम्ब्ध्ता विस्तरण का अवसर दिया जाएगा, और ऐसा नहीं कर पाने वाले कॉलेजों में अगले साल प्रवेश रोक दिया जाएगा।