जौनपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में अल्फस्टीन गंज स्थित जि़ला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में प्रात: 10बजे गोष्ठी आयोजित कर मंडल मसीहा, बीपी मंडल की 107वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने मंडल आयोग के अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि बीपी मण्डल साहब ने अपनी रिपोर्ट को तैयार करने के लिए पूरे देश का भ्रमण किया। उन्होंने देश की तीन हजार सात सौ 43अन्य पिछड़ी जातियों की पहचान की और उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए अपनी सिफारिशें दी। बीपी मंडल की रिपोर्ट ने 90के दशक के बाद भारत की राजनीति को बदल कर रख दिया था। द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनकी रिपोर्ट ने लागू होने के साथ देश में भूचाल-सा ला दिया। रिपोर्ट के पक्ष और विपक्ष में पूरा देश बंटा गया। हर तरफ आन्दोलन करते हुए छात्र नौजवान सड़क पर थे। राजनीतिक रूप से कोई राजनीतिक दल इस रिपोर्ट और उसकी सिफारिशों का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। ऐसे मंडल मसीहा को समाजवादी नमन करते हैं। गोष्ठी को पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, दीपचंद राम, श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, लाल मोहम्मद राईनी, वीरेंद्र यादव आदि ने संबोधित करते हुए मंडल मसीहा के संघर्षों को याद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, शकील अहमद, महाबली यादव, डॉ.शबनम नाज़, डॉ.जंगबहादुर यादव, इरशाद मंसूरी, नैपाल यादव, श्रवण जायसवाल, सैयद आरिफ, लक्ष्मीशंकर यादव, उमाशंकर पाल, हवलदार चौधरी, डॉ.रामसूरत पटेल, राजेंद्र पाल धनगर, राहुल त्रिपाठी, गुलाब यादव रीठी, मालती निषाद, रामजतन यादव, नीरज पहलवान, कमाल आज़मी, शकील मंसूरी सहित आदि उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव
जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
पीडीए समाज के महापुरुष मंडल मसीहा को नमन : राकेश मौर्य
