जौनपुर धारा, जौनपुर। रामनगर विकासखंड अंतर्गत बारीगाव नेवादा में गत 21 नवम्बर को दुर्घटना में मृत मोनू बेनवंशी के परिवार को बुद्धवार को सासंद मछलीशहर बीपी सरोज द्वारा पीड़ित परिवार को चार लाख रूपया व पन्द्रह बीस्वा जमीन सहित अन्य योजनाओं को दिलाने का आश्वासन दिलाया। बताया जाता है कि बारीगाव नेवादा निवासी मृतक मोनू बेनवंशी पुत्र बलवंत बेनवंशी जिसकी ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गयी थी। घटना को लेकर पीड़ित के घर सासंद मछलीशहर बीपी सरोज तहसील के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे व संवेदना व्यक्त कि और उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपए व पन्द्रह बीस्वा जमीन व खण्ड विकास अधिकारी रामनगर से बकरी शेड व शौचालय अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहू लालबहादुर, क्षेत्राधिकारी अशोक सिह, तहसीलदार रामसुधार, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर शशीकेश सिंह, चन्द्रप्रकाश सिह वरिष्ट भाजपा नेता, सत्यप्रकाश सिह, दिनेश सिह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए व 15 बीस्वा जमीन दिलवाने का सासंद ने दिया आश्वासन
