- टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे पर आई मुस्कान
- पढाई मे टैब का तकनीकी सदुपयोग करें छात्र : डा.अंसार
जौनपुर धारा, करंजाकाला। जनहित पीजी कॉलेज जलालपुर पीजी के छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया किया गया और उन्हें पठन-पाठन के प्रति तकनीकी सहयोग के लिए जोर दिया गया। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डीजी शक्ति योजना के तहत स्नातकोत्तर के 53 छात्र-छात्राओं को टेबलेट के लिए चयनित किया गया। जिसका वितरण प्रभारी प्राचार्य डॉ.अंसार खान एवं नोडल अधिकारी डॉ.संजय पाठक द्वारा किया गया। टेबलेट पाते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। छात्रों ने सरकार की योजनाओं की सराहना की। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ.अंसार खान ने कहा कि आजकल ऑनलाइन पढ़ाई का दौर चला है और सरकार उन्हें अच्छे पठन-पाठन के लिए टेबलेट उपलब्ध करा रही है। इसका विद्यार्थियों को सदुपयोग करना चाहिए और आनलाइन प्रतियोगी दौर में खुद को तैयार करें। इस अवसर पर डॉ.दीपिका राय, डॉ.सुमन सिंह, नीलम देवी, वीना सरोज, अशोक यादव, रवि श्रीवास्तव, जया सिंह, उदयभान सिंह, मनोज मौर्य, संजीव पटेल, शिवकुमार राजभर, सुमित पटेल, बबलू पटेल, मनीष यादव मौजूद रहे।